Ranchi के सदर अस्पताल का हाल बेहाल! मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, बोले- Ward में न थर्मामीटर और न ही थे Doctor
Friday, Nov 21, 2025-10:53 AM (IST)
Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश साहू नामक मरीज की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
"डॉक्टर भी मरीज को देखने नहीं आए"
मृतक उमेश साहू रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और बुधवार शाम को अस्पताल में एडमिट हुए थे। डॉक्टर अभिषेक रंजन के देखरेख में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उनकी तबीयत गंभीर बताते हुए ब्लड कैंसर की आशंका जताई थी। परिजनों का आरोप है कि सुबह तक मरीज की स्थिति सामान्य थी, लेकिन नर्स द्वारा तीन इंजेक्शन लगाए जाने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मरीज की हालत बुधवार रात तेजी से बिगड़ रही थी, लेकिन देर रात तक वार्ड में थर्मामीटर उपलब्ध नहीं था और डॉक्टर भी मरीज को देखने नहीं आए। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि जरूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का इलाज तय किया जाना था, लेकिन मरीज की मौत हो गई और उन्हें इस गंभीर स्थिति की जानकारी भी मृत्युपरांत दी गई।
मामले की पूरी जांच की जा रही है
सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह ने मामले में कहा कि मरीज की स्थिति शुरू से ही नाजुक थी। मायेलॉयड ल्यूकीमिया जैसी जटिल बीमारी भी हो सकती है, जिससे अचानक स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। मौत के बाद परिजनों का उबाल अस्पताल में अफरातफरी और तनाव का कारण बना, जिसे नियंत्रित करने लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची। अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमाटर्म कराने और मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा

