धर्मेंद्र-प्रेम चोपड़ा के बाद अब Govinda अस्पताल में भर्ती, देर रात अचानक हो गए थे बेहोश

Wednesday, Nov 12, 2025-11:50 AM (IST)

Jharkhand News: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात है कि उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती गोविंदा
जानकारी के मुताबिक घर पर देर रात को गोविंदा अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वह भर्ती हैं। वह अभी चिकित्सकों की गहन निगरानी में हैं। उनके दोस्त ललित बिंदल ने बताया कि मंगलवार रात गोविदा मुंबई के अपने आवास पर अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गए। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्हें दवा दी गई और रात 1 बजे उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि पहले धर्मेंद्र काफी दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद प्रेम चोपड़ा भी लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती है। 92 साल के हो चुके एक्टर को वायरल इंफेक्शन और उम्र से जुड़ी प्रॉब्लम्स की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब गोविंदा भी अस्पताल मे भर्ती है। ऐसे में उनके फैंस में चिंता का माहौल है।

बता दें हाल ही में गोविंदा धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे, जहां से उनका वीडियो भी सामने आया था। गोविंदा ने 1986 में फिल्म 'इल्जाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'हसीना मान जाएगी' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें 90 के दशक का सुपरस्टार बनाया। उनकी कॉमेडी और डांस को खूब पसंद किया गया। हालांकि, 2000 के दशक के बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव रहे। गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन की जोड़ी ने 90 के दशक में 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'राजा बाबू', 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी 17 से ज्यादा हिट फिल्में दीं। लेकिन बाद में 'पार्टनर' फिल्म के बाद दोनों में अनबन हो गई, जिससे उनका रिश्ता टूट गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static