Jharkhand News: बाहर गया हुआ था परिवार...चोरों ने मौके का उठाया फायदा, थोड़ी ही देर में पूरे घर को कर दिया साफ

Tuesday, Nov 11, 2025-04:25 PM (IST)

Pakur News: झारखंड के पाकुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद घर में चोरों ने डाका डाला। परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घर का ताला तोड़ा और की लाखों की चोरी 
मामला जिले के कृष्णापुरी कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि घर में ताला लगा हुआ था। घर के लोग पाकुड़ से बाहर गए हुए थे। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और पूरे घर को लूट लिया। जब सभी लौटे तो देखा कि घर का ताला तोड़ा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों का कहना है कि घर में रखी लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये की जेवरात, एक लाख दस हजार रुपये नगद और स्मार्ट टीवी चोरी हो गया है।

घर में इतनी बड़ी चोरी होने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static