पंजाब के युवक की झारखंड में मौत, शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान फूलने लग गई थी सांस
Wednesday, Nov 19, 2025-04:56 PM (IST)
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ छावनी में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गयी। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के फिरोजपुर जिले के लोहगढ़ गांव निवासी अग्निवीर जसनप्रीत सिंह (21) के रूप में हुई है।
वह (जसनप्रीत) पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में नियमित शारीरिक प्रशिक्षण ले रहा था और इसी दौरान उसने सांस फूलने की शिकायत की। सेना ने एक बयान में कहा, "जसनप्रीत (21) ने मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और सैन्य अस्पताल रामगढ़ ले जाने से पहले उसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्भाग्य से, वह रास्ते में ही बेहोश हो गया।"
चिकित्सकीय टीम के कई प्रयासों के बावजूद जसनप्रीत को नहीं बचाया जा सका। सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और परिजनों को आवश्यक सहायता दी जा रही है।

