Dhanbad News: घर में मातम लेकर आई Kartik Purnima, स्नान के दौरान 9 युवक डूबे, अब तक 4 शव बरामद
Thursday, Nov 06, 2025-03:53 PM (IST)
Jharkhand News: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बीते बुधवार को धनबाद-बोकारो फोरलेन स्थित तेलमोच्चो पुल के नीचे दामोदर नदी में हुए हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से 4 युवकों का शव नदी से बाहर निकाला जा चुका, जबकि 2 युवकों की तलाश अब भी जारी है।
पानी में बहे 9 युवक
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 10 युवकों की दो अलग-अलग टोली तेलमच्चो स्थित दामोदर नदी में पुण्य स्नान करने पहुंची थी जिसमें पहली टोली बाघमारा स्थित भीमकनाली के युवकों की थी। बुधवार सुबह करीब 11 बजे भीमकनाली से आए 5 युवक नदी में स्नान के लिए नदी में उतरे और अचानक वे सभी नदी की तेज धारा में बहने लगे। तभी वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह उनमें से तीन युवकों को बचाकर नदी से बाहर निकाला जबकि भीमकनाली के दो युवक सुमित राय (17) और सनी चौहान (21) नदी की तेज धारा में कहीं गायब हो गए। वहीं बीते बुधवार को ही दिन के करीब 12 बजे भूली ए ब्लॉक के 5 युवक विजय यादव, रोहित उर्फ छोटू, रोहन उर्फ गोलू, प्रियांशू और अनीश दो अलग-अलग बाइक पर सवार होकर तेलमोच्चो स्थित दामोदर नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इनमें से चार युवक नदी में स्नान करने चले गए। काफी देर बाद तक उनके वापस नहीं लौटने पर उनके साथी ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
4 शव बरामद, दो अभी भी लापता
तब तक लापता हुए भीमकनाली के दो युवकों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में सर्च अभियान शुरू किया जा चुका था। इसी बीच गोताखोरों ने एक शव को नदी से बाहर निकाला। निकाले गए शव की पहचान भूली ए ब्लॉक निवासी स्वर्गीय उपेंद्र यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई। इसके बाद पता चला कि भूली के चार युवक जो नदी में नहाने उतरे थे, वे भी नदी में डूब चुके हैं। वहीं गुरुवार सुबह तक लापता युवकों का शव नदी से बाहर नही निकाले जाने से आक्रोशित हुए स्थानीय ग्रामीणों और युवकों के परिजनों ने धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और जिला प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करा सड़क जाम खत्म कराया।

