Bokaro News: बोकारो में ईजरी नदी किनारे अज्ञात युवक का मिला शव, इलाके में सनसनी

Wednesday, Dec 10, 2025-12:59 PM (IST)

Bokaro News: झारखंड में बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के ईजरी नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह शौच के लिए नदी के पास पहुंचे स्थानीय निवासी शंकर रवानी ने मृतक को देखा और पिंडराजोड़ा थाना को सूचना दी।

थाना प्रभारी अभिषेक रंजन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है, मगर उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान पाए नहीं गए हैं, परंतु मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही संभव होगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक इस क्षेत्र का निवासी प्रतीत नहीं होता। आसपास के थानों से लापता व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि युवक की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static