एक ही उम्र, एक तरह के ही कपड़े पहने घूम रही थी युवतियां, दहशत में आकर ग्रामीणों ने बुला ली Police; फिर जो हुआ...
Sunday, Dec 07, 2025-01:30 PM (IST)
Bokaro News: झारखंड के बोकारो में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक दर्जन से अधिक अज्ञात युवतियों का समूह घूमता नजर आया। युवतियों के समूह को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए।
मामला जिले के चंदनकियारी प्रखंड का है। बताया जा रहा है कि यहां एक दर्जन से अधिक अज्ञात युवतियों का समूह घूमता नजर आया। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सभी युवतियां देखने में एक ही उम्र की लग रही थी। सभी ने एक तरह के ही कपड़े पहने हुए थे। सभी युवतियां राह चलते लोगों को रोककर रुपये की मांग कर रही थीं। जब उनसे पूछा गया तो वह बोली कि हम राजस्थान और गुजरात की रहने वाली हैं।
युवतियों की टोली को देख ग्रामीणों ने ठगी की आशंका जताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। जैसे ही पुलिस पहुंची तो सभी युवतियां ऑटो में सवार होकर फरार हो गई। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

