झारखंड में रेलवे ट्रैक पर इस हालत में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

Tuesday, Dec 09, 2025-03:32 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में पचम्बा थाना क्षेत्र के हरिचक में मंगलवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला।       

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरिचक निवासी टुपलाल दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार घर में हुए आपसी विवाद के बाद उसने यह चरम कदम उठाया हो सकता है। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।        

सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static