Giridih News: गिरिडीह में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
Monday, Dec 08, 2025-12:38 PM (IST)
Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसीमर का है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि उपेंद्र यादव बीते देर शाम चतरो बाजार से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। वहीं, दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि उपेंद्र यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है या किसी ने हत्या की है।

