सिर से अलग किया धड़, फिर बोरे में भरकर सुनसान इलाके में फेंका...युवक की भयावह Deadbody देख सहमे लोग; इलाके में दहशत
Wednesday, Dec 17, 2025-06:43 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोतरोगढ़ा के समीप एक व्यक्ति का धड़ कटा शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान हरिनाथ लुगुन उर्फ मंगरा (उम्र लगभग 56 वर्ष), निवासी ग्राम सारुड़ा, गोइलकेरा के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या अत्यंत निर्ममता और योजनाबद्ध तरीके से की गई। मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। सिर को किसी अन्य स्थान पर फेंक दिया गया, जबकि धड़ को बोरे में भरकर सुनसान इलाके में फेंका गया था। ग्रामीणों ने बताया कि शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि उसे देखकर लोग सहम गए। कई ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गोइलकेरा थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रांत सिंह मुंडा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की। घटनास्थल की घेराबंदी कर फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए गए।
थाना प्रभारी विक्रांत सिंह मुंडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी विवाद की आशंका सामने आ रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। साथ ही मृतक के हालिया संपर्क और गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही समय और तरीके की पुष्टि हो सके। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

