झारखंड में जंगली हाथी का आतंक बरकरार! सो रहे किसान को कुचला, वन विभाग ने लोगों से की ये अपील

Monday, Dec 29, 2025-12:57 PM (IST)

Saraikela-Kharsawan: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बीते रविवार को एक हाथी ने 50 वर्षीय किसान को कुचल कर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। तिरुलडीह पुलिस थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि यह घटना कुकरू पंचायत के अंतर्गत लेटेम्दा गांव में हुई जब गौरांग महतो उर्फ ​​बुका अपने खलिहान में सो रहे थे और जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों और वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को 50,000 रुपये सौंपे। उन्होंने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

वन विभाग के अधिकारियों ने जंगली हाथियों को भगाने में उपयोग के लिए ग्रामीणों के बीच मशालें और पटाखे भी वितरित किए और उनसे अंधेरे में बाहर न निकलने की अपील की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static