गिरिडीह में CO की शवयात्रा और पुतला दहन, JLKM ने की खंडोली बचाओ अभियान की शुरुआत
Wednesday, Aug 27, 2025-05:50 PM (IST)

Giridih News: खंडोली डैम को बचाने की मांग को लेकर आज गिरिडीह में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। झारखंड लोक कल्याण मंच के बैनर तले लोगों ने बैगाबाद अंचल अधिकारी का शव यात्रा निकाला और टावर चौक पर उनका पुतला दहन कर अंतिम संस्कार किया।
आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि अंडा फैक्ट्री और मशरूम फैक्ट्री के द्वारा खंडोली डैम में गंदगी फैलाई जा रही है, जिससे जलाशय प्रदूषित हो रहा है। इस संबंध में कई बार CO से सीमांकन और बाउंड्री कराने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। JLKM के केंद्रीय महासचिव नारायण चंद्रवंशी ने कहा कि आज प्रतीकात्मक रूप से अंतिम संस्कार किया गया है। अब दस दिनों बाद दशकर्म और बारहवें दिन बारहवीं का क्रम किया जाएगा।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर खंडोली संरक्षण को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा और इस मुद्दे को लेकर रांची से लेकर दिल्ली तक आवाज उठाई जाएगी। इस अभियान को खंडोली बचाओ आंदोलन नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआत आज से की गई। संगठन ने साफ कहा है कि खंडोली डैम गिरिडीह की धरोहर है और इसे बचाने के लिए किसी भी स्तर तक आंदोलन जारी रहेगा।