24 अगस्त को RIMS-2 की प्रभावित जमीन पर हल जोतेंगे चंपई सोरेन, बोले- हमारा मकसद आदिवासियों की जमीन बचाना है

Monday, Aug 18, 2025-06:30 PM (IST)

रांची: राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जमीन बचाओ संघर्ष समिति नगड़ी के आमंत्रण पर सोमवार को नगड़ी की उस जमीन पर पहुंचे जहां राज्य सरकार के प्रस्तावित रिम्स टू का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने खेतों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता किया। 24 अगस्त को चंपई सोरेन हल जोतो, रोपा रोपो आंदोलन में शामिल होंगे। नगड़ी के किसानों ने उन्हें 24 अगस्त को हल जोतने के लिए आने का आमंत्रण दिया है। इस पर चंपई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों को वह हर संभव मदद करेंगे।

इस जमीन में राज्य सरकार के प्रस्तावित रिम्स टू बनने की योजना से ग्रामीणों में आक्रोश है। मौके पर ग्रामीणों ने सोरेन को उस खेतों में भी घुमाया जहां विवाद चल रहा है। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और अपनी आपत्तियां खुलकर रखीं। निरीक्षण के बाद सोरेन ने कहा कि हमारा मकसद अस्पताल का विरोध करना नहीं है। हम भी चाहते हैं कि झारखंड की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, लेकिन इसके लिए गरीब आदिवासी किसानों की उपजाऊ जमीन छीनी जाएगी तो यह अन्याय होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार को विकल्प सुझाते हुए कहा कि लैंड बैंक की बंजर जमीन और स्माटर् सिटी की खाली पड़ी सैकड़ों एकड़ भूमि का उपयोग ऐसे प्रोजेक्ट्स के लिए किया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आदिवासियों की जमीन उनकी जीवन रेखा है और इसे छीनने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध होगा।

ग्रामीणों ने भी सोरेन का समर्थन किया और कहा कि वे विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन खेतिहर कृषि योग्य भूमि पर किसी भी कीमत पर कब्जा नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने उपजाऊ जमीन अधिग्रहित करने की कोशिश की तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाने को तैयार हैं। इस मौके पर संघर्ष समिति ने भी दोहराया कि वे अस्पताल के खिलाफ नहीं बल्कि जमीन बचाने के पक्षधर हैं। समिति ने कहा कि यदि सरकार ईमानदारी से वैकल्पिक जमीन पर अस्पताल बनाए, तो ग्रामीण हर संभव सहयोग देंगे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण समेत अन्य लोग मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static