16 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज, जुटेंगे लाखों लोग; नेमरा में बनाए गए हेलीपैड और बड़े पंडाल

Tuesday, Aug 12, 2025-03:44 PM (IST)

Shibu Soren: झारखंड में स्मृति शेष-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म का आज आठवां दिन है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए आज आठवें दिन पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप  "श्राद्ध कर्म" का विधान पूरा किया।  वहीं 15 अगस्त को शिबू सोरेन का दशकर्म और 16 अगस्त को एकादशा संस्कार (11वां) संपन्न किया जाएगा और 11वां को ही श्राद्ध भोज होगा। 

नेमरा में बनाए गए हेलीपैड और बड़े पंडाल

वहीं श्राद्ध भोज 16 अगस्त को नेमरा में होगा, जहां लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए ही प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके चलते शिबू सोरेन के निवास स्थल के पास बड़े पंडाल लगाए जा रहे हैं।  साथ ही नेमरा में चार हेलीपैड बनाए गए हैं। लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड और चौथा हेलीपैड पैतृक आवास के सामने बना दिया गया। तालाब की सफाई, पार्किंग की व्यवस्था और आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है।

श्राद्ध कर्म में होगी कड़ी सुरक्षा, 9 IPS और 40 DSP रहेंगे तैनात

आयोजन स्थल पर विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए 9 आईपीएस और 40 डीएसपी अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static