दिशोम गुरु के निधन से टूटी सीता सोरेन और कल्पना सोरेन, बोलीं- उनके बिना अब घर पहले जैसा नहीं रहेगा

Monday, Aug 04, 2025-05:16 PM (IST)

Shibu Soren dies: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के अध्यक्ष शिबू सोरेन का आज यानी सोमवार को निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। शिबू सोरेन के निधन से झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में शोक की लहर है।

शिबू सोरेन की दोनों बहुओं ने उनके निधन पर जताया है। शिबू सोरेन की छोटी बहू व गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन ने कहा, "सब वीरान सा हो गया है... अंतिम जोहार आदरणीय बाबा... आपका संघर्ष, आपका स्नेह, आपका दृढ़ विश्वास - आपकी यह बेटी कभी नहीं भूलेगी।" वहीं, शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन और भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनीतिक हस्ती नहीं, बल्कि परिवार के लिए जीवनदायी शक्ति थे। बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे… वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक और हमारे सबसे बड़े सहारे। आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा… उनकी हंसी, उनका स्नेह, उनकी डांट तक, सब कुछ अब यादों में रह गया है।"

सीता सोरेन ने आगे कहा कि झारखंड ने जहां एक महान सपूत को खोया है, वहीं हमने अपना गुरु, पिता और जीवनदाता खो दिया है। "बाबा ने हमें जो मूल्य सिखाए, जो परंपराएं स्थापित कीं और जो सम्मान कमाया, हम उसे संजोकर रखेंगे। उनकी विरासत को आगे ले जाना अब हमारा धर्म है," सीता ने कहा। उन्होंने कहा, आपकी बड़ी बहू होने के नाते मेरा सिर गर्व से ऊंचा है, लेकिन दिल आज टूट गया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, बाबा। आपकी यादें, आपकी बातें, आपकी छाया… कभी मिट नहीं सकती। आपका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। हम आपको कभी अलविदा नहीं कह सकते। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static