जमशेदपुर के एक मंदिर में चोरी, 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Monday, Aug 11, 2025-06:03 PM (IST)

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में हनुमान वाटिका मंदिर से सामान चुराने और पिछले महीने जुलाई में चुराए गए सामान को खरीदने के आरोप में सोमवार को एक युवती सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस संबंध में 20 जुलाई को मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस टीम ने पाया कि 20 जुलाई को तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर दो पहिया वाहन पर सवार दो व्यक्ति नरसिंहगढ़ गांव स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर टंगी एक घंटी, वहां से चार प्लेट, एक लैंप सहित अन्य सामान चुरा लिया।
पुलिस ने इस संबंध में मानगो के जवाहर नगर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गर्ग ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने 20 वर्षीय युवती की दुकान से वह सामान बरामद कर लिया जो मंदिर से चोरी किया गया था। पुलिस ने उस युवती को भी मानगो पुलिस क्षेत्र के दाईगुट्टू से गिरफ्तार कर लिया। गर्ग ने बताया कि पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त किए गए दोपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि इसमें एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।