जमशेदपुर में डेंगू से 2 महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की ये अपील

Friday, Aug 01, 2025-12:17 PM (IST)

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर में डेंगू पैर पसार रहा है। डेंगू से अब तक 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। वहीं, 21 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं, 2 महिलाओं की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक जिले के गोविंदपुर क्षेत्र की 2 महिलाओं की मौत डेंगू से हो गई। दोनों मरीजों की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी और दोनों ने इलाज के दौरान आईसीयू में दम तोड़ दिया। जिला सर्विलांस विभाग के द्वारा अब तक कुल 162 डेंगू संदिग्धों की जांच की गयी है जिसमें 21 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा छोटा गोविंदपुर के 13 मरीज शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास बेवजह पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। बुखार, उल्टी, कमजोरी, सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बिना जांच के दवा न लें। बता दें कि जमशेदपुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में देश भर में साफ-सफाई के लिए तीसरा स्थान पाया था और राष्ट्रपति से सम्मान भी मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static