जमशेदपुर में उतरने के बाद विमान में आई ''मामूली तकनीकी समस्या'': India One Air

Wednesday, Jul 23, 2025-05:35 PM (IST)

Jharkhand News: अहमदाबाद आधारित क्षेत्रीय एयरलाइन इंडियावन एयर ने बीते मंगलवार को कहा कि 20 जुलाई को यहां सोनारी एयरोड्रोम पर उतरने के बाद उसके एक विमान में ‘‘मामूली तकनीकी समस्या'' आ गई।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रविवार को सेसना 208बी विमान, उड़ान संख्या आईओए 206 शाम 4:09 बजे जमशेदपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। यह विमान कोलकाता-जमशेदपुर उड़ान पर था। विमान में सवार सभी सात यात्रियों को बिना किसी चोट या परेशानी के सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। बयान में कहा गया कि उतरने के बाद कैप्टन को एक छोटी सी तकनीकी समस्या का पता चला। इसमें कहा गया कि विमान का निरीक्षण किया गया और यह पूरी तरह से सेवा योग्य पाया गया तथा वर्तमान में यह सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

बता दें कि जमशेदपुर में स्थित सोनारी एयरपोर्ट पर रविवार (20 जुलाई) की देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब इंडिया वन एयर का विमान रनवे फिसल कर घास पर उतर गया। इस विमान में चालक दल के दो सदस्यों के अलावा 09 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह विमान भुवनेश्वर से जमशेदपुर आया था। घटना के वक्त तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला और सभी यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाला। घटना में एक यात्री को आंशिक चोट आई है। उसका प्राथमिक इलाज किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static