झारखंड के साहिबगंज में आसमान से बरसी मौत, 2 महिलाओं ने गंवा दी जान; पोखर में नहाने के दौरान हुआ हादसा

Thursday, Jul 24, 2025-06:19 PM (IST)

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के मयूरकोला पंचायत स्थित बधईटांड़ गांव का है। बताया जा रहा है कि 2 महिलाएं गांव के पास स्थित एक पोखर में नहाने गई थीं। इसी दौरान अचानक तेज बारिश और वज्रपात हुआ, जिससे वे इसकी चपेट में आ गईं। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान बधईटांड़ गांव के बीशु घोष की पत्नी मानती देवी (55) और फुल चुआ गांव के गोला घोष की पत्नी उर्मिला देवी (35) के रूप में हुई है। वहीं, बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार कहा जाता है कि वज्रपात के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना घर से बाहर निकल जाते हैं जिससे उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static