झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध कोयला खदान में चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी

Wednesday, Jul 23, 2025-11:22 AM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कई मजदूर अब भी फंसे हुए हैं
मामला जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक-2 इलाके का है। बताया जा रहा है कि यहां कोयला खदान अवैध रूप से चलाई जा रही थी। इस दौरान खनन के दौरान अचानक मलबा गिर गया, जिससे काफी संख्या में मजदूर दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है जबकि कई मजदूर अब भी फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। वहीं, घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है। 

"प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह अवैध धंधा फल-फूल नहीं सकता"
इस घटना के सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। जेडीयू विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर लिखा, "बाघमारा धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं।" उन्होंने आगे लिखा, "इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।" इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर अवैध कोयला खनन के खिलाफ प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह क्षेत्र पहले से ही अवैध कोयला कारोबार के लिए कुख्यात रहा है जहां आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं जिनमें कई जानें जाती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह अवैध धंधा फल-फूल नहीं सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static