झारखंड के हजारीबाग में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, धान के खेत में काम कर रहे 2 लोगों की मौत

Saturday, Jul 19, 2025-11:54 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग जिले में विभिन्न स्थानों पर बीते शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कटकमसांडी और लुपुंग क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच आकाशीय बिजली गिरने की खबरें आईं। अधिकारी ने बताया कि जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से धान के खेत में काम कर रहे एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार कहा जाता है कि बारिश के दौरान वज्रपात में घर से बाहर न निकले, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं मानते। इसी वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static