गिरिडीह में अचानक धू धूंकर जल उठा कोयला लदा Truck, राहगीरों में मची अफरा-तफरी; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Tuesday, Sep 02, 2025-12:59 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। वहीं आग लगने से ट्रक धूं धूं करके जला। बताया जा रहा है कि ट्रक में जलकर राख हो गया है। ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, संतरूपी के पास जीटी रोड पर एक कोयला लदा ट्रक अचानक आग की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ट्रक बिहार जा रहा था। आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन गनीमत रही कि ट्रक चालक की जान बच गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static