CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Wednesday, Aug 27, 2025-10:43 AM (IST)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के साथ बैठक कर खनन क्षेत्रों में प्रभावित स्थानीय लोगों के हितों की रक्षा करने की पुरजोर वकालत की।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विस्थापन, पारिस्थितिकी असंतुलन और इन क्षेत्रों में पर्याप्त बुनियादी ढांचे की कमी के बारे में चिंता जताई। अधिकारी के अनुसार सोरेन ने सुझाव दिया कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर खनन क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित करें, रोजगार के अवसर पैदा करें और पर्यावरण संतुलन बहाल करें।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन कार्यों के पूरा होने के बाद, खनन उद्देश्यों के लिए अधिग्रहित भूमि मूल भूस्वामियों (रैयतों) को वापस कर दी जानी चाहिए।” सोरेन ने केंद्र सरकार से ऐसी भूमि राज्य को वापस स्थानांतरित करने का आह्वान किया, ताकि स्थानीय समुदायों को स्वामित्व वापस मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static