CM हेमंत दिवंगत रामदास सोरेन के परिवार से मिलने आज जाएंगे जमशेदपुर, पत्नी कल्पना भी रहेंगी मौजूद

Wednesday, Aug 20, 2025-01:39 PM (IST)

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को ही अपने पूरे परिवार के साथ नेमरा गांव से रांची लौट आए थे। आज यानी बुधवार को वह जमशेदपुर जा सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिवंगत रामदास सोरेन के परिवार से मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जाएंगे। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। यहां से वह सीधे घोड़ाबांधा स्थित स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास पहुंचेंगे। सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दिवंगत शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को उनके घर में श्रद्धांजलि देंगे और रामदास सोरेन के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static