Tata Steel के CEO ने CM हेमंत से की मुलाकात, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Monday, Aug 11, 2025-03:31 PM (IST)

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेमरा में टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कल्पना सोरेन भी मौजूद रही।
नरेंद्रन ने कहा कि हम गुरुजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन सेवा, समर्पण और सछ्वावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है। नरेंद्रन ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं साहस दें। हम सभी उनके योगदान और स्मृतियों को सदैव अपने हृदय में संजोए रखेंगे।