कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट, लिखा- उनकी हेमंत सोरेन से बात...

Thursday, Dec 04, 2025-11:32 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड में जेएमएम और एनडीए गठबंधन के आपस में मिलने की अटकलें तेज हैं। झारखंड में कोई बड़ा राजनीतिक खेला होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, इन अटकलों के बीच कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

केसी वेणुगोपाल ने लिखा, "उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बातचीत हुई। महागठबंधन को लेकर उठे विषयों पर बातचीत की। इसमें कोई संदेह नहीं है, झारखंड में हमारा इंडिया गठबंधन अडिग, एकजुट और जन-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जो झारखंड के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करती हैं।"

वेणुगोपाल ने आगे लिखा कि दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क द्वारा फैलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण कथानक और सुनियोजित अफवाह फैलाने वाले बयान उनकी बढ़ती हताशा और राजनीतिक असुरक्षा के संकेत मात्र हैं। हम इस तरह की घटिया ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते और वे जनता के उस विश्वास को कभी कम नहीं कर सकते जो उन्होंने हम पर जताया है। हमारी एकता अक्षुण्ण है, हमारा उद्देश्य स्पष्ट है और हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

बता दें कि झारखंड में जेएमएम और एनडीए गठबंधन के आपस में मिलने की अटकलें तेज हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली दौरे को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। इस पर हर एक नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static