घर के बाहर घंटों धरने पर बैठी रही प्रेमिका, बोली- 6 महीने से साथ में रह रहा था प्रेमी, अचानक हो गया गायब

Monday, Nov 17, 2025-05:14 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू में प्रेम-प्रसंग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां एक युवती अपने कथित प्रेमी के घर के बाहर घंटों धरने पर बैठी रही। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवती द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद जांच ही शुरू की जाएगी।

मामला जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक युवती अपने कथित प्रेमी के घर के बाहर घंटों धरने पर बैठी रही। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। युवती का कहना है कि जून 2025 में प्रेमी और मैं दोनों घर से भाग गए थे। युवती का दावा है कि दोनों ने भागकर शादी कर ली थी और लगभग 5–6 महीने तक साथ भी रहे। इस दौरान उसके परिजनों ने कांडी थाना में लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई थी। युवती ने आगे बताया कि बाद में युवक उसे छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद वह अपने हक की मांग करते हुए प्रेमी के घर पहुंची और वहीं धरने पर बैठ गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को काफी समझाया जिसके बाद युवती वापिस चली गई, लेकिन युवती ने कहा कि वह दोबारा हुसैनाबाद थाना आएगी और पूरे मामले में लिखित शिकायत देगी। वहीं, प्रेमी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static