CM हेमंत ने 1910 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- झारखंड में नियुक्तियों का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा

Wednesday, Dec 31, 2025-11:11 AM (IST)

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 (सीजीएल) के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए चयनित 1910 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा। मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सोरेन ने कहा कि कि जिस तरह अपने कठिन परिश्रम और संघर्ष से यह मुकाम प्राप्त किया है, उसी तरह पूरी निष्ठा, लगन सेवा भावना और कार्यशैली से राज्य को आगे ले जाने का दायित्व भी निभाएंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि जेएसएससी- सीजीएल को लेकर तरह-तरह की चुनौतियां आईं। लंबे समय तक परीक्षा में व्यवधान पैदा होता रहा, लेकिन मैने कहा था कि इरादे नेक हों तो सफलता जरूर मिलती है। इसी सोच के साथ हमारी सरकार सीजीएल परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी रही। हालांकि, इस दौरान कुछ संगठित गिरोह साजिश रचने का प्रयास करते रहे, लेकिन हमारी सरकार और जेएसएससी ने इस परीक्षा के आयोजन से लेकर न्यायालय तक पूरी पारदर्शिता के साथ सभी बातों को रखा। इसी का नतीजा है कि विरोधी तत्वों की साजिशें नाकाम हुईं और आपकी मेहनत और संघर्ष की जीत हुई। लंबे इंतजार के बाद आज नियुक्ति पत्र मिलने से आप खुश हैं। आपका परिवार खुश है। मुझे भी खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में राज्य के नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने का अवसर एक बार फिर प्राप्त हुआ है। सोरेन ने कहा कि आपने लंबे समय तक संघर्ष किया। इस दौरान कई तरह की परिस्थितियों से आप गुजरे होंगे। अगर नौजवानों के भविष्य के साथ जो भी खिलवाड़ अथवा साजिश रचने का प्रयास करेगा, उसे जेल भेजने का काम किया जाएगा। सोरेन ने कहा कि नौजवानों का भविष्य संवारने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि आपने जिस कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वैसा ही आपके अगल-बगल में रहने वाले नौजवान भी काबिल बने, इसमें आप उन्हें जरूर सहयोग करें। जब हर युवा अपने पैरों पर खड़ा होगा तो राज्य भी मजबूत बनेगा। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि जिस तरह राज्य में नियुक्तियों का सिलसिला जारी है, वैसे ही सरकारी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप आगे बढ़ें, सरकार आपके सहयोग के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static