Palamu Murder News: प्रेमिका से शादी करने की चाह में पत्नी की छीनी सांसें, बेरहमी से मर्डर कर जमीन में गाड़ी Deadbody; फिर...

Friday, Jan 02, 2026-02:20 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गड्ढे से महिला का शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा गांव स्थित डरौना टोला का है। बताया जा रहा है कि यहां एक गड्ढे से महिला का शव बरामद किया गया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के पति रणजीत मेहता ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की वजह से पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया। परिजनों का कहना है कि शादी से पहले ही रणजीत का एक महिला से प्रेम संबंध था।

इसी बात को लेकर वह अक्सर मृतका के साथ मारपीट करता था। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले हमें सूचना मिली कि प्रियंका की हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static