Ranchi में युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, घर आकर बनाया 10 मिनट का VIDEO, युवती पर लगाया धोखा देने का आरोप; फिर...

Friday, Dec 26, 2025-05:20 PM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्रेम प्रसंग से जुड़ी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी, इसके बाद अपने घर जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

वीडियो बनाने के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती को गंभीर हालत में रांची रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीण एसपी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 से 9:15 बजे के बीच हुई। युवती अपने घर से बाहर निकली थी, तभी केडीएच ग्राउंड के पास युवक ने उसे रोक लिया और उसके सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती जमीन पर गिर पड़ी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रांची भेज दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने घर पहुंचा और करीब 10 मिनट का एक वीडियो बनाया। वीडियो में उसने युवती पर धोखा देने का आरोप लगाया है। वीडियो बनाने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी।

युवक और युवती के बीच पिछले करीब छह वर्षों से प्रेम संबंध था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच पिछले करीब छह वर्षों से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे। हाल ही में युवती की शादी किसी अन्य युवक से तय हो गई थी, जिससे आरोपी युवक मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसी तनाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की उम्र करीब 35 वर्ष थी और वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हार गांव का निवासी था। उसका परिवार वर्तमान में खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या रूक्त/123 में रह रहा था। युवक का भाई और युवती के पिता दोनों सीसीएल में कार्यरत हैं। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक के पास हथियार कहां से आया। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static