Ranchi News: केतारी बागान रेलवे फाटक के पास दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत; मौके पर ही तोड़ा दम

Tuesday, Dec 16, 2025-12:20 PM (IST)

रांची: झारखंड के रांची में आज यानी मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की जान चली गई। वहीं शव को क्षत-विक्षत हालत में देखकर लोगों के रोंगटें खड़े हो गए। इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया।

ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, चुटिया थाना क्षेत्र के केतारी बागान रेलवे फाटक के पास की है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि रेलगाड़ी बहुत तेज गति थी जिस कारण शख्स को संभलने का मौका नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static