हेमंत सोरेन ने Ranchi शहर का किया औचक निरीक्षण, बिना किसी प्रोटोकॉल और विशेष सुरक्षा व्यवस्था के सड़क पर उतरे CM

Sunday, Dec 14, 2025-10:34 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यातायात व्यवस्था, पैदल यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को रांची शहर का औचक निरीक्षण किया।

PunjabKesari

सीएम हेमंत ने बिना किसी प्रोटोकॉल और विशेष सुरक्षा व्यवस्था के एक आम नागरिक की तरह राजधानी की सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के साथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और नगर प्रशासक सुशांत गौरव भी मौजूद रहे। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज मैंने रांची शहर का औचक निरीक्षण किया। राज्य के प्रत्येक शहर में आवागमन, नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।''

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा संकल्प है कि राज्य का हर शहर सुरक्षित, समावेशी एवं खुशहाल बने, जहां प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ बेहतर जीवन सुविधाएं सुनिश्चित हों।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static