झगड़े का खौफनाक अंत: पत्नी ने गुस्से में आकर शराबी पति को उतारा मौत के घाट, फिर...
Saturday, Dec 20, 2025-01:09 PM (IST)
Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को 27 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने पति की घर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार
पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी की पहचान किरण उरांव के तौर पर हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बासल पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी कैलाश कुमार ने बताया कि जिले के लेम गांव में पत्नी के हमले के बाद 28 वर्षीय अशोक उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। कुमार ने कहा कि अशोक एक आदतन शराबी था जो अक्सर नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट करता था। उसके व्यवहार से तंग आकर किरण कई बार अपना ससुराल छोड़कर पिथोरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुबिल्या गांव में अपने माता-पिता के पास चली जाती थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को अशोक नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा करने लगा और उस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी उठाकर उस पर वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी जब्त कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

