REEL बनाने पर भड़के गजराज, गुस्से में युवक को बुरी तरह पटका; मौके पर तोड़ा दम

Wednesday, Dec 17, 2025-09:21 AM (IST)

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथियों के झुंड ने कथित तौर पर कुचलकर मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मांडू ब्लॉक के आरा साउथ में हुई। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीतीश कुमार ने बताया कि केडला गांव निवासी अमित कुमार राजवार वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए आठ जंगली हाथियों के झुंड के पास गए थे। हाथियों ने कुमार को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई।

संभागीय वन अधिकारी ने कहा, ‘‘वन विभाग बार-बार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके लोगों से जंगली हाथियों के करीब न जाने की अपील कर रहा है, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static