Ranchi के CCL में रजत जयंती क्रिसमस समारोह का भव्य आयोजन, 600 से अधिक कर्मचारी, पदाधिकारी और प्रतिभागी हुए शामिल

Friday, Dec 19, 2025-10:44 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा आज सीसीएल मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में क्रिसमस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर 600 से अधिक कर्मचारियों, पदाधिकारियों तथा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, सीसीएल तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार, सीसीएल की उपस्थिति रही। इसके साथ ही सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्षों सहित मसीही समुदाय की सक्रिय भागीदारी ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। यह आयोजन सीसीएल में क्रिसमस उत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने का प्रतीक रहा, जिसमें सामूहिक सहभागिता, सांस्कृतिक विविधता एवं आपसी भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान कैरल गायन एवं विभिन्न उत्सवी गतिविधियों ने समूचे वातावरण को उल्लासमय एवं यादगार बना दिया। समारोह ने आनंद, एकता तथा सौहार्द के संदेश के साथ क्रिसमस की सच्ची भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static