Chaibasa News: ट्रैक्टर पर चढ़ने की वजह से जिंदगी से हाथ धो बैठा 30 साल का युवक, अब ग्रामीणों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

Saturday, Nov 08, 2025-05:23 PM (IST)

Chaibasa News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां अवैध रेत खनन का विरोध कर रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ट्रैक्टर चालक ने व्यक्ति को कुचला 
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय दीपक प्रधान नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर चालक के साथ अवैध रेत खनन को लेकर झगड़ा हुआ था। नशे में धुत व्यक्ति ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। गुस्सा में आकर ट्रैक्टर चालक ने दीपक प्रधान को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रधान का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ट्रैक्टर चालक को खोज रही है।

"यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो..."
ग्रामीण इसे हादसा नहीं, बल्कि हत्या बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में हर रात बालू की अवैध ढुलाई होती है। दर्जनों ट्रैक्टर नदी घाटों से रेत निकालते हैं और पुलिस व खनन विभाग की मौजूदगी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं हुई और अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static