Bihar Assembly Election 2025:जनसुराज पार्टी कल जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची, प्रशांत किशोर भी लड़ेंगे चुनाव
Wednesday, Oct 08, 2025-08:43 PM (IST)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है और इसी बीच प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी (Janasuraj Party) कल यानी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने जा रही है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे खुद भी इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे।
पहली लिस्ट में कौन-कौन?
सूत्रों के मुताबिक, जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट में कई बड़े और चौंकाने वाले नाम शामिल हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार,
- रामबली चंद्रवंशी कुर्था सीट से
- केसी सिन्हा कुम्हरार सीट से
- वाई बी गिरी मांझी सीट से
- आरके मिश्रा दरभंगा सीट से
- जेपी सिंह छपरा सीट से
- डॉ एलबी प्रसाद ढाका सीट से
- डॉ एके दास मुजफ्फरपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
दो चरणों में होगा मतदान
चुनाव आयोग (Election Commission) ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार जनसुराज पार्टी राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा कर रही है।
प्रशांत किशोर का दावा – "इस बार जनता जनसुराज के साथ"
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जनता अब पारंपरिक दलों से ऊब चुकी है और इस बार “जनता का सुराज” लाने का समय है। उनका कहना है कि NDA और INDIA Bloc दोनों गठबंधन जनता के मुद्दों से दूर हैं, जबकि जनसुराज पार्टी युवाओं, बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ नई राजनीति की शुरुआत करेगी।
"नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा" — प्रशांत किशोर
- प्रशांत किशोर ने दावा किया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने कहा,
- “अगली मकर संक्रांति (जनवरी 2026) नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग के मुख्यमंत्री आवास में नहीं मनाएंगे।”
- उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव बिहार की राजनीति में नया अध्याय लिखेगा, जहां लोग विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर वोट देंगे।
जनसुराज को 48% वोट मिलने का दावा
पीके ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जनसुराज पार्टी को राज्य के करीब 48 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। उनके अनुसार, “पिछले चुनाव में दोनों गठबंधनों को कुल 72% वोट मिले थे। इस बार हमें 28% नए वोटों के साथ दोनों से लगभग 10-10% वोट ट्रांसफर मिलेंगे।”