Bihar Assembly Election 2025: इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर घमासान, कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम किए तय
Wednesday, Oct 08, 2025-08:56 PM (IST)

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर INDIA गठबंधन (INDIA Bloc) में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है। बुधवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress CEC) की अहम बैठक हुई, जिसमें 25 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई।
बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि 55 से 60 सीटों पर पार्टी की सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि अब सीट शेयरिंग और सीएम उम्मीदवार दोनों का ऐलान एक साथ किया जाएगा।
11 अक्टूबर को हो सकता है सीट शेयरिंग का ऐलान
- शकील अहमद खान ने कहा कि INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है।
- “जितनी सीटें हमारे हिस्से में आ सकती थीं, उन सभी पर बात हो गई है। 55-60 सीटों पर सहमति बन गई है।”
- उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग और तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने की घोषणा 11 अक्टूबर को एक साथ की जा सकती है।
सिटिंग गेटिंग फॉर्मूले पर चर्चा
कांग्रेस की बैठक में 17 सिटिंग विधायकों को दोबारा टिकट देने पर चर्चा हुई। हालांकि 2-3 सीटों पर अंतिम फैसला अभी बाकी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सभी नामों को लेकर जल्द अंतिम घोषणा की जाएगी।
RJD 130 से ज्यादा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
सूत्रों का कहना है कि महागठबंधन में RJD करीब 130-135 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस को 55-60 सीटें मिलने की संभावना है। VIKASSHEEL INSAN PARTY (VIP) को लेकर भी बातचीत लगभग तय है, हालांकि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी की मांगों में कुछ नरमी देखने को मिली है।
मुकेश सहनी बोले – "कोई पेंच नहीं, सब एकजुट हैं"
- VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है।
- “महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं। मेरी कोई विशेष डिमांड नहीं है।”
हालांकि उन्होंने पहले डिप्टी सीएम पोस्ट की मांग की थी और कहा था कि पार्टी को कम से कम 60 सीटें मिलनी चाहिए। अब वे अपने रुख में नरम दिख रहे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम की मांग पर अड़े हैं।
चार दिन पहले बोले थे – "हमारे बिना नाव नहीं चल सकती"
कुछ दिन पहले मुकेश सहनी ने कहा था — “हमारी ताकत को देखकर लगता है हमें और सीटें मांगनी चाहिए, लेकिन हम डिमांड नहीं बढ़ा रहे। डिप्टी सीएम हमारी पार्टी का ही होगा, क्योंकि हमारी मौजूदगी के बिना महागठबंधन की नाव नहीं चल सकती।”
सीट बंटवारे पर फाइनल फार्मूला जल्द
महागठबंधन के भीतर अब सीटों का फार्मूला लगभग तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि 11 अक्टूबर को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर RJD, कांग्रेस और VIP मिलकर सीटों और प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।