बिहार चुनाव हार के बाद महागठबंधन में घमासान, कांग्रेस के इस नेता ने RJD को दे डाली नसीहत

Tuesday, Dec 16, 2025-11:38 AM (IST)

Bihar election Result: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में करारी हार के बाद महागठबंधन (Mahgathbandhan) के भीतर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। एक तरफ कांग्रेस (Congress) के अंदर ही अलग-अलग गुट हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस नेता राजद (RJD) को भी नसीहत देने लगे हैं। 

इसी बीच कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि राजनीति में केवल A टू Z की पार्टी कह देने से सफलता नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि आज की राजनीति में समाज को जोड़ने की जरूरत है, तोड़ने की नहीं। अगर किसी भी राजनीतिक दल को आगे बढ़ना है तो उसे जात-पात की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होगा।

ऋषि मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी एक वर्ग को खुश करने की राजनीति ज्यादा समय तक नहीं चल सकती और इससे विकास की कल्पना भी अधूरी रह जाती है। किसी भी पार्टी को झा, सिंह, सिन्हा और श्रीवास्तव जैसे समाज के वर्गों को गाली देकर या अपमानित करके राजनीतिक लाभ नहीं मिल सकता। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति में भाषा और व्यवहार दोनों का स्तर ऊंचा होना चाहिए, तभी जनता का भरोसा हासिल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static