Bihar Assembly Election 2025:महागठबंधन में बढ़ी तकरार! सीट बंटवारे पर RJD-कांग्रेस आमने-सामने, लेफ्ट ने भी रखी सख्त शर्तें

Wednesday, Oct 08, 2025-08:20 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब महागठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज हो गया है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस के बीच सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। सोमवार देर रात हुई बैठक में RJD ने कांग्रेस को 54 सीटों का ऑफर दिया, लेकिन कांग्रेस 10 और सीटों की मांग पर अड़ी रही। दोनों दलों के बीच बातचीत का दौर जारी है, ताकि किसी तरह समझौते का रास्ता निकाला जा सके।

लेफ्ट पार्टियों ने तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ाईं

महागठबंधन के भीतर अब लेफ्ट पार्टियों ने भी अपनी दावेदारी तेज कर दी है। CPI-ML (भाकपा-माले) ने राजद के 19 सीटों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है और 30 सीटों की मांग रखी है। पार्टी का कहना है कि पिछले विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में उसका स्ट्राइक रेट बेहतर रहा है, इसलिए उसे अधिक सीटें मिलनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, RJD केवल 10 सीटें देने के पक्ष में है, जैसा कि पिछले चुनाव में हुआ था।

तेजस्वी यादव ने की अहम बैठकें

तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अपने आवास पर लेफ्ट दलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में सीट बंटवारे पर गहराई से चर्चा की गई और सभी दलों से एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की गई।

VIP ने रखी बड़ी मांग, मांगा डिप्टी सीएम पद

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने राजद से 20 से ज्यादा सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग की है। जबकि RJD की ओर से उन्हें सिर्फ 12 सीटों का ऑफर मिला है। इसके साथ ही JMM, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) और IP गुप्ता की इन्क्लूसिव पार्टी को भी महागठबंधन के भीतर समायोजित किए जाने पर चर्चा चल रही है।

140 सीटों पर लड़ने की तैयारी में RJD

सूत्रों का कहना है कि RJD लगभग 140 सीटों पर खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में है। अगर पार्टी कुछ सीटों पर समझौता करती है तो प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सकती है, लेकिन अगर नहीं, तो “फ्रेंडली कॉन्टेस्ट्स (Friendly Contests)” की स्थिति बन सकती है, जिसमें सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static