Bihar Elections 2025: 'दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम', सीट बंटवारे से पहले मांझी ने दिया चौंकाने वाला बयान

Wednesday, Oct 08, 2025-01:49 PM (IST)

Bihar Chunav: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयाोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। लेकिन अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर कविता के माध्यम से 15 सीटों की मांग कर दी है।

सीट बंटवारे से पहले मांझी ने कविता के माध्यम से दिया चौंकाने वाला बयान

मांझी ने सोमवार को अपने ‘एक्स' हैंडल पर कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर' की एक कविता साझा करते हुए लिखा "हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम रखो, अपनी धरती तमाम, HAM वही ख़ुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएँगे"। इससे पहले भी मांझी 20-40 सीटें मांगते थे, लेकिन अब वो 15-20 सीटों पर आ गए हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें 15-20 सीटें नहीं मिली तो अकेले ही उनकी पार्टी 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ जाएगी।

मांझी की इस पोस्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर उनके लिए सहानुभूति है तो उन्हें कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है, वहीं मांझी और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग की सख्त मुद्रा से गठबंधन के अंदर मोलभाव की राजनीति तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर अब तक चुप्पी साध रखी है। बुधवार को पटना में जब उनसे सीट बंटवारे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इससे पहले उन्होंने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर लिखा था— “पापा हमेशा कहा करते थे, जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो, कदम-कदम पर लड़ना सीखो।” सूत्रों के अनुसार, भाजपा जहां चिराग पासवान की पार्टी को 20 से अधिक सीटें देने को तैयार है, वहीं चिराग 35 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधनों के भीतर सहमति बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है।

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए आगामी छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर होगी। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 है। इनमें से 13,911 शहरी मतदान केंद्र और 76,801 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। बिहार में प्रति मतदान केंद्र औसत मतदाताओं की संख्या 818 है। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static