Jitan Ram Manjhi: बिहार चुनाव में HAM ने मांगी 15 सीटें, मांझी बोले- अगर नहीं मिलीं तो एक भी सीट पर नहीं...
Wednesday, Oct 08, 2025-05:56 PM (IST)

Jitan Ram Manjhi: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने एनडीए के नेतृत्व से चुनाव लड़ने के लिए 15 सीटों की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बनने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतना जरूरी है, जो केवल तब संभव है जब उन्हें 15 सीटें चुनाव लड़ने के लिए दी जाएं।
"HAM को अधिक सीटें मिलनी चाहिए"
जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2020 के चुनाव में HAM को 7 सीटें दी गई थीं, जिसमें से पार्टी ने 4 सीटें जीतीं। इसका मतलब है कि पार्टी का स्ट्राइक रेट लगभग 60 प्रतिशत रहा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए के अन्य घटक दलों का स्ट्राइक रेट 30 से 40 प्रतिशत के बीच है, इसलिए HAM को अधिक सीटें मिलनी चाहिए।
अगर HAM को एनडीए के तहत पर्याप्त सीटें नहीं मिलीं, तो मांझी ने साफ़ कर दिया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में एक भी सीट पर नहीं लड़ेगी, लेकिन एनडीए का समर्थन जरूर करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी पार्टी 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर भी विचार कर सकती है, जिससे कुल वोट प्रतिशत लगभग 6 प्रतिशत हो जाएगा और पार्टी को मान्यता प्राप्त दल का दर्जा मिल सकेगा।