"मिथिलांचल की चार सीटों पर उतरेंगे AIMIM के उम्मीदवार", दरभंगा में चुनावी सभा में ओवैसी का बड़ा ऐलान; तेजस्वी को कही ये बात
Tuesday, Oct 07, 2025-11:25 AM (IST)

Bihar Chunav 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मिथिलांचल के अलावा इन सीटों पर भी उतारेंगे अपने उम्मीदवार
ओवैसी ने दरभंगा जिले के जाले विधानसभा के कुमरौली गांव स्थित खेल मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे मिथिलांचल की चार सीटों, दरभंगा शहर के अलावा दरभंगा के जाले, केवटी और मधुबनी के विस्फी सीट पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे, हालांकि उन्होंने उम्मीदवारों का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वह यहां खुद, अपने बेटे या हैदराबाद के लोगो के लिए नहीं,बल्कि बिहार के 19 प्रतिशत मुस्लिम लोगो के हक हकूक के लिए आये है।
"तेजस्वी यादव को ओवैसी का हाथ पकड़ना ही होगा"
ओवैसी ने कहा कि उनकी ख्वाहिश कहा कि बिहार के सदन में ज्यादा मुस्लिम चेहरे पहुंचे, जिससे मुसलमानो के विकास की बात हो सके। ओवैसी ने स्पष्ट किया की बिहार में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार को रोकना है तो तेजस्वी यादव को ओवैसी का हाथ पकड़ना ही होगा। उन्होंने कहा कि जिन मुसलमानों के बुजुर्गों ने इस देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, अंग्रेज़ो को भगाया, उसी देश में आई लव मोहम्मद कहने पर रोक लगाया जा रहा है और इस पोस्टर को लगाने पर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार रोक लगा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर रह रहे मुसलमानों को आई लव मोहम्मद कहने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हम मोहम्मद के साथ इस देश से भी प्यार करते है। संसार भले ही खत्म हो जाये लेकिन मुसलमानो के दिल से आई लव मोहम्मद नहीं खत्म हो सकता है।