''कहां से आएंगे 7 लाख करोड़ रुपए?''... नीतीश सरकार की धड़ाधड़ घोषणाओं को लेकर तेजस्वी ने पूछे सवाल
Monday, Sep 29, 2025-10:50 AM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में सतारूढ़ दल की तरफ से लगातार घोषित की जा रही योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन को लेकर सवाल पूछे हैं और कहा कि सरकार के खजाने में खर्च करने के लिए महज एक लाख करोड़ रुपए हैं और चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार ने बिहार के लोगों को सात लाख करोड़ के सब्जबाग दिखा दिए हैं।
यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इतनी सारी घोषणाओं और योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसे कहां से आएंगे। यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिहार का बजट 3 लाख 95 हजार करोड का है, जिसमे गैर योजना मद में 2 लाख करोड और योजना मद में 1 लाख 16 हजार करोड का बजट निर्धारित है। इसके अलावा अतिरिक्त आय से 80 हजार करोड जुटाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से योजनाओं के लिए 1 लाख 95 हजार करोड की राशि उपलब्ध होगी। ऐसे में सरकार को यह बताना चाहिए कि घोषित योजनाओं के लिए सरकार पैसे कहां से लाएगी।
राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इसी वर्ष मई से सितंबर तक कुल एक लाख पन्द्रह हजार करोड की योजनाओं की घोषणा की। इससे पहले दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक मुख्यमंत्री श्री कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कुल 50 हजार करोड की घोषणाएं की थी। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से की गई सभी घोषित योजनाओं को जोड दें तो 7 लाख 8 हजार 729 करोड की घोषणाएं की गई। यादव ने कहा कि सरकार के पास एक लाख करोड़ भी खर्च के लिए नही हैं और सरकारी घोषणाओं के हिसाब से 7 लाख करोड़ से ज्यादा राशि की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस संबंध में एक स्पस्टीकरण दें तो बेहतर होगा।