"नीतीश को BJP ने ‘हाईजैक'' कर लिया", तेजस्वी का आरोप- PM मोदी और अमित शाह चला रहे हैं बिहार सरकार

Thursday, Sep 25, 2025-11:05 AM (IST)

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘‘हाईजैक'' कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ‘भ्रष्ट' अधिकारियों की मदद से चला रहे हैं। 

‘अति पिछड़ा न्याय संकल्प' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। सरकार असल में दो लोग मोदी और शाह भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से चला रहे हैं।'' तेजस्वी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बिहार के विकास के लिए कोई ठोस और मौलिक योजना या दूरदृष्टि नहीं है। उन्होंने कुमार पर कई मौकों पर उनकी विकास योजनाओं की 'नकल' करने का आरोप लगाया। राजद नेता ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन की पिछली सरकार ने जातीय सर्वेक्षण के आधार पर सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित वर्गों के लिए आरक्षण की सीमा 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दी थी, जिससे कुल आरक्षण 75 प्रतिशत तक हो गया। लेकिन भाजपा और जद(यू) के कारण यह मामला कानूनी दांवपेंच में फंस गया।'' 

"अब अगले चरण में प्रवेश करेगी सामाजिक न्याय की लड़ाई"
तेजस्वी ने भाजपा और जद(यू) नेताओं पर सामाजिक न्याय के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘‘आरक्षण चोर'' कहा। उनके इस आरोप के बाद सभागार में मौजूद लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए और ‘‘आरक्षण चोर'' का नया नारा उछाला। इस पर तेजस्वी ने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘सुझाव के लिए धन्यवाद।'' उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई अब अगले चरण में प्रवेश करेगी। तेजस्वी ने कहा, ‘‘मंडल आयोग की कई सिफारिशें अभी तक लागू नहीं हुई हैं। महागठबंधन की सरकार बनी तो उसकी सभी सिफारिशों को लागू किया जाएगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static