Bihar Politics:‘ बिहार से वोट, गुजरात में फैक्ट्री’, प्रशांत किशोर का PM मोदी पर तीखा हमला, CM नीतीश को लेकर कही ये बात
Saturday, Sep 20, 2025-06:19 PM (IST)

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पर तीखा कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि बिहार के लोगों से वोट लेकर प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में फैक्ट्रियां लगवा रहे हैं, जबकि बिहार का युवा बाहर जाकर कम मजदूरी पर काम करने को मजबूर है।
सभा को संबोधित करते हुए जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘आपने मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया और चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। आपने नीतीश कुमार का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से कुर्सी पर बैठा है, लेकिन आपके बच्चे आज भी गुजरात और पंजाब जाकर 10- 12 हजार रुपये की नौकरी कर रहे हैं।‘
बता दें कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को बिहार में सत्ता पक्ष के संगठन और सरकार में बैठे महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए, जिनमे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी के नाम शामिल हैं।