"बिहार के भ्रष्ट नेता-मंत्री अभी से भगवान की पूजा शुरू कर दें, हमारी..", प्रशांत किशोर की चेतावनी, तेजस्वी यादव को लेकर कही ये बात
Sunday, Sep 07, 2025-11:18 AM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा सरकार से सवाल पूछने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के माता-पिता अपने 15 साल के शासन में बिहार को गर्त में ले गए और खुद उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने ने लूट का राज चलाया।
इस साल नवंबर महीने के बाद नीतीश कुमार का जाना तय- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने खगड़िया में आयोजित एक जनसभा में कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव पलायन पर सरकार से सवाल कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि बिहार की दुर्दशा में राजद के डेढ़ दशको के शासन और उनके उप मुख्यमंत्रित्व काल के तीन वर्षों में हुई दुर्दशा का बहुत योगदान है। जनसुराज के सूत्रधार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि इस साल नवंबर महीने के बाद नीतीश कुमार का जाना तय है। उन्होंने राजपुर सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के घोषित उम्मीदवार की चर्चा करते हुए कहा कि कुमार चाहे जितनी मशक्कत कर लें, किसी को भी उम्मीदवार बनाएं, उनके गठबंधन को सफलता नहीं मिलेगी।
राज्य के भ्रष्ट नेता-मंत्री अभी से भगवान की पूजा शुरू कर दें- Prashant Kishor
किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि राज्य के भ्रष्ट नेता-मंत्री अभी से भगवान की पूजा शुरू कर दें, क्योंकि जन सुराज की सरकार बनी तो इन सभी को जेल जाना होगा और इनके परिवार से लूट का पैसा वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के करीब सौ से ज्यादा भ्रष्ट नेता चुनाव के बाद अपने ऊपर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जनसुराज के सरकार में आते ही इन सभी नेताओं को जेल जाना होगा और उनसे लूट का पैसा भी वसूल किया जायेगा। उन्होंने खास तौर पर कहा कि बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भले ही उनकी तारीफ कर लें, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों से उन्हें भी छूट नही मिलेगी।