'PM मोदी को राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहें....', तेजस्वी यादव का सम्राट चौधरी पर तीखा हमला, बोले- इन लोगों....
Saturday, Sep 13, 2025-12:40 PM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) से राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहना चाहिए।
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मौजूदा विधानसभा में राघोपुर सीट से विधायक है। सम्राट चौधरी ने एक दिन पहले कहा था कि राजद नेता को उनके निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या से फायदा होगा। नेता प्रतिपक्ष ने चौधरी के बयान पर कहा, “इन लोगों की मानसिकता तुच्छ है। ऐसे व्यक्ति किसी उच्च पद के लायक नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि अगर सम्राट चौधरी राघोपुर को लेकर इतने चिंतित हैं, तो उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहना चाहिए।
बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई- Tejashwi Yadav
यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाया कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और अपराधियों को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण मिल रहा है। इस बीच, राजद ने एक बयान में अगले सप्ताह तेजस्वी की एक और यात्रा की घोषणा की। हाल ही में संपन्न ‘वोटर अधिकार यात्रा' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजद नेता 16 सितंबर को जहानाबाद में ‘बिहार अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे।