Bihar Politics: "केरल से कश्मीर तक दिखा इंडी गठबंधन का भारत और बिहार विरोधी चेहरा", सम्राट चौधरी का तीखा हमला

Sunday, Sep 07, 2025-05:36 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने रविवार को कहा कि केरल से कश्मीर तक, इंडी गठबंधन सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (NDA) और बिहार की अस्मिता पर चोट के साथ भारत की आत्मा पर वार कर रहा है।

चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि अशोक स्तंभ और सम्राट अशोक बिहार के ही नहीं, भारत की गौरवशाली विरासत है। बिहार और भारत की जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले सप्ताह राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को गाली दी गई, फिर केरल कांग्रेस ने बीड़ी से जोडकर बिहार का अपमान किया और अब कश्मीर में अशोक स्तंभ की आकृति से तोड़फोड़ की गई।

ये लोग हताशा में इतने गिर गए हैं कि...Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि हाल की सारी घटनाएं संयोग नहीं, बल्कि इंडी गठबंधन के भारत तोड़ों अभियान का सोचा-समझा प्रयोग है। उन्होंने कहा कि ये लोग हताशा में इतने गिर गए हैं कि मोदी और एनडीए का विरोध करते-करते भारत और इसके राष्ट्रीय सम्मान पर हमला करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2025 के चुनाव में देश -विरोधी और बिहार -विरोधी ताकतों को सबक सिखाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static