"पहले PM मोदी की मां और अब बिहार का अपमान कर रही कांग्रेस", सम्राट चौधरी का हमला, बोले- यही Congress का असली चरित्र
Saturday, Sep 06, 2025-02:15 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की माता का अपमान किया और अब पूरे बिहार का अपमान कर रही हैं।
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस बिहार से जुड़ा अपना इतिहास भूल चुकी है। वह कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार देश के राष्ट्रपति रहे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के प्रदेश से घृणा करती है, इसलिए 55 साल राज करने वाली पार्टी ने लालू प्रसाद से मिल कर बिहार को बीमारू राज्य बना दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार की दहाई अंकों वाली तेज विकास दर दिखायी नहीं पड़ती। चौधरी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदीजी की माता का अपमान किया गया और अब पूरे बिहार का अपमान-यही कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र है। कांग्रेस का ये चरित्र बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।
सरकार अब राज्य में किसी की गुंडई नहीं चलने देगी- Samrat Chaudhary
वहीं, लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि एनडीए महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को आयोजित सफल और शांतिपूर्ण बंद को व्यापक जनसमर्थन मिलने से लालू प्रसाद हताश हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनके राज में गुंडई, रंगदारी और अपहरण के डर से बिहार के बाजार शाम के बाद बंद हो जाते थे, सिनेमा के नाइट-शो नहीं चलते थे और गाड़ियां शो-रूम से उठा ली जाती थीं, वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में लालटेन लेकर अपराध तलाश रहे हैं। बिहार सरकार अब राज्य में किसी की गुंडई नहीं चलने देगी।